लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के दो छात्रों को पहली बार 99 मूनशॉट्स फेलोशिप से प्रदान की गई है। इस फेलोशिप की शुरूआत पीजीपी बैच 1999 के छात्रों ने शोध को बढ़ावा देने के लिए की है। जिसके तहत ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट की शोधार्थी आयुषी सिंह और स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट के शोधार्थी सतीश कुमार को फेलोशिप दी गई है। इसके जरिए शोधार्थियों को पब्लिकेशन अवार्ड के रूप में एक लाख रुपये, कॉन्फ्रेंस ग्रांट के तौर पर तीन लाख रुपये और पीएचडी प्रोग्राम मैनुअल के अनुरूप अकादमिक सहायता, कंटिंगजेंसी और डाटा कलेक्शन ग्रांट भी प्राप्त होगी। निदेशक प्रोफेसर एमपी गुप्ता, डीन प्रोग्राम प्रोफेसर संजय सिंह ने पहली बार फेलोशिप पाने वाले शोधार्थियों को बधाई दी। साथ ही पूर्व छात्रों के इस कार्य को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...