रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- अनुराग गंगोला, काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में रविवार को युक्तिका, द मीडिया कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन होगा। जिसका उद्देश्य मीडिया, ब्रांडिंग, संचार और क्रिएटिव उद्योगों के अग्रणी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है। यह कॉन्क्लेव उद्योग, शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने और प्रबंधन विद्यार्थियों को तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य की गहन समझ प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है मीडिया करियर और ब्रांड इन्फ्लुएंस, डिजिटल युग में नई प्रतिभाओं की ज़रूरतें और विश्वास का निर्माण, जिसके तहत यह कॉन्क्लेव इस बात पर चर्चा करेगा कि कैसे प्रामाणिकता, विश्वसनीयता, डिजिटल समझ और एकीकृत संचार रणनीतियाँ ब्रांड कथाओं को नया रूप दे रही हैं। जैसे-जैसे संस्थान प्रतिस्पर्धी और गतिशील बाज़ारों में आगे बढ़ रहे हैं, यह आ...