नैनीताल, जुलाई 3 -- नैनीताल, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुनाल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से हाईकोर्ट में दायर की पांच अलग-अलग रिट याचिकाएं वापस ले ली हैं। बीते दिनों मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद सभी याचिकाएं निस्तारित कर दी। इन याचिकाओं में डॉ. कुनाल ने अपने विरुद्ध जारी कारण बताओ नोटिस और आरोप पत्र को रद करने की अपील की थी। जो कि उनके कर्तव्यों की उपेक्षा से संबंधित एक आंतरिक अनुशासनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा था। इसके अलावा उन्होंने संस्थान में अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित सरकारी आदेश को भी चुनौती दी और संस्थान के जनसंपर्क गतिविधियों में फंड के प्रयोग पर भी प्रश्न उठाए। उन्होंने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया...