बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम विषय पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के तीन मुख्य अभियंताओं को भेजा गया है। इसमें बरेली प्रथम जोन के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश भी शामिल हैं। 12 से 16 जनवरी तक होने वाले प्रशिक्षण के लिए वह इंदौर पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण अधिकारियों की कार्यक्षमता और प्रबंधन कौशल को और सुदृढ़ करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...