मेरठ, फरवरी 2 -- मेरठ। क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली क्रिकेटर्स बहनें जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान और रणजी खिलाड़ी आयुष भारद्वाज को आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। आयुष भारद्वाज, जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ओर प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेटर आयुष भारद्वाज ने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया। आयुष भारद्वाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की ओर से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश को चैंपियन बन...