मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा सोमवार को फ्रेशर पार्टी 'मीट एंड ग्रीट गाला-2के25'में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। पार्टी में प्रशांत मिस्टर और प्रियांशी मिस फ्रेशर चुनी गईं। मिस्टर टैलेंट मोहम्मद आरिब बने और मिस टैलेंट शिवानी चयनित हुईं। मिस गॉर्जियस श्वेता एवं मिस्टर हैंडसम श्रेयांश त्यागी को चुना गया। शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। डीन डॉ.विनीत कौशिक, डॉ.पूजा शर्मा, प्रो.ब्रजेश कुमार, संतराम, डॉ.निकिता सिंघल, डॉ.प्रियंका राणा, सौम्या शर्मा, डॉ.अभिषेक मित्तल, दीपक त्यागी, डॉ.कविता, डॉ.पूजा चौधरी, डॉ.अरुण एवं डॉ.अमित का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...