मेरठ, अक्टूबर 31 -- गंगा नगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में गुरुवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने छात्र-छात्राओं के दांतों का परीक्षण किया। शिविर में 432 विद्यार्थियों की जांच हुई। आईआईएमटी समूह चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने बच्चों के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया। प्रबंध निदेशक डॉ.मयंक अग्रवाल , प्रबंध संचालिका एवं मेरठ यूथ विंग्स की अध्यक्ष पियांशु अग्रवाल , क्लब सचिव पल्लवी जैन एवं सदस्य मानवी जैन, शुभि बंसल, शिखा, मानसी ने शिविर आयोजित किया। पियांशु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट मोहित शर्मा के निर्देशन में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.सोमलता निधि ने कक्षा तीन से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के दांतों की जांच की। एकेडमी निदेशक डॉ.पीके शर्मा, प्रिंसीपल अलका शर्मा ...