नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आईआईआईटी-दिल्ली की 17वीं जनरल काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विशेष रूप से हाई-टेंशन पावर ट्रांसमिशन लाइनों के विकल्प खोजने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हाई-टेंशन लाइनें न केवल हजारों एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि, आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में जगह घेरती हैं, बल्कि इससे गंभीर खतरे और मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसके व्यवहार्य, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सुदृढ़ विकल्प तलाशने की जरूरत है। इस अवसर पर रिपोर्ट की समीक्षा की गई, जिसमें शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने, अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं का विस्तार करने, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहित करने से जुड़े प्रमुख कदमों का विवरण शामिल था...