नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईआईटी- दिल्ली) ने उद्योग जगत के साझेदारों के सहयोग से 'इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट - सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की है। यह कार्यक्रम संस्थान के 'सेंटर फॉर इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट के माध्यम से संचालित होगा। यह 24 सप्ताह का पूर्णकालिक, परिसर-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसे स्टार्टअप्स, हाल ही में स्नातक हुए छात्रों, युवा पेशेवरों और विद्यार्थियों को उत्पादन-योग्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन और विकास के लिए आवश्यक जानकारी व कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम में उत्पाद विकास की पूरी प्रक्रिया, विचार निर्माण और डिजाइन थिंकिंग से लेकर एम्बेडेड सिस्टम, हार्डवेयर डिजाइन, तथा उत्पादन की तैय...