नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) दिल्ली में शुक्रवार को 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 780 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गईं। समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल और संस्थान के कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और मार्गदर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनके साथ खड़े सभी लोगों की अहम भूमिका रही है। ईमानदारी और नवाचार के मूल्यों को बनाए रखें, अपने हर प्रयास में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें और अपने ज्ञान का उपयोग समाज के व्यापक हित के लिए करें। इस अवसर पर उद्योगपति और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के संस्थापक डॉ. आनंद देशपांडे ने...