मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होटल द मैडलिन में दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, एडीएम गजेंद्र कुमार, सीएफओ अनुराग कुमार, आईआईए चेयरमैन अमित जैन आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद आरंभ श्लोक व मुकुंद द्वारा गणपति वंदना से किया। इस दौरान करिश्मा अरोरा ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत की । कु. राजवी जैन ने महाभारत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी। आईआईए महिला विंग की सदस्य स्मिता जैन, पायल अग्रवाल, सौम्या अरोरा, पलक अग्रवाल, वंदना सिंघल, नेहा गुप्ता एवं अनन्या गोयल ने बच्चों धुर्व गोयल, राघव गोयल, सन्नी आदि के...