आजमगढ़, सितम्बर 2 -- आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल परिसर में सोमवार की रात मारपीट में जान गंवाने वाले भैरूलाल जाट का शव तीन घंटे तक स्ट्रेचर पर पड़ा रहा। अस्पताल के कर्मचारी और पुलिस एक-दूसरे पर मामला थोपते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद तीन घंटे तक न तो पुलिस आई और न ही किसी स्वास्थ्यकर्मी ने शव मोर्चरी में रखने की जहमत उठाई। अस्पताल से सिर्फ पांच सौ मीटर पर पुलिस चौकी है, लेकिन वहां से भी कोई नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...