आजमगढ़, मई 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान आइसक्रीम, दूध, मैंगो सेक, बिस्कुट सहित 13 सामग्रियों का नमूना लिया। लांलगज से एक-एक एनर्जी ड्रिक, शीतल पेय, दूध, मैंगो सेक और नगर पालिका आजमगढ़ से दो आइसक्रीम, एक-एक मैगो सेक, नमकीन, बिस्कुट और कुल्फी का नमूना लिया गया। नगर पालिका मुबारकपुर से एक मैगो सेक, दो आइसकैंडी घोल, गोपालपुर पट्टी से एक आइसक्रीम का नमूना संकलित कर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने शरबत और शीतल पेय विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई व शुद्धता के साथ विक्रय करने के लिए निर्देश दिया। सहायक आयुक्त खाद्य सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी।

हिंद...