गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर। इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी और रिप्रोडक्टिव बायोलाजी (आइसोपार्ब) की गोरखपुर शाखा का सालाना वार्षिक वैज्ञानिक अधिवेशन सात दिसंबर को होटल रेडिसन ब्लू में होगा। इसमें देश के प्रख्यात डॉक्टर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान चेयरपर्सन डॉ. साधना गुप्ता, सचिव डॉ. अमृता जयपुरियार, वैज्ञानिक सचिव डॉ. बबिता शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ. अनुभा गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ. अरुणा छापड़िया, डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी और डॉ. उपमा जायसवाल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि फीटल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. चिन्मयी राठा मां का ब्लड ग्रुप आरएच निगेटिव होने पर गर्भस्थ शिशु में खून की कमी न हो और मृत्यु न हो, इस महत्वपूर्ण विषय पर नवीनतम जानकारी देंगी। आइसोपार्ब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गंगाधर साहू, पूर्व उपाध्य...