लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर आयोजित आइसीटी चैंपियनशिप: झारखण्ड ई-शिक्षा महोत्सव-2025 अंतर्गत बुधवार को विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने कहा कि आज आईसीटी की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। हर कार्य में आज इलेक्ट्रॉनिक गजट व मशीनों पर निभर्रता बढ़ गयी है। शिक्षा से लेकर मनोरंजन के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट में हमारे लिए क्या उपयोगी है, क्या अनुपयोगी है, यह निर्णय लेना बहुत जरूरी है। अच्छे बुरे की पहचान छात्र-छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है। इंटरनेट का आज मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। आज बच्चे सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे रील्स पर समय व्यतीत कर रहे हैं जो कि मानसिक स...