मऊ, मई 22 -- मऊ। भाकपा माले ने आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार के फेसबुक पोस्ट लिखने पर आजमगढ़ में किए गए एफआईआर के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शन को इंकलाबी मजदूर केंद्र, मजदूर संगठन एक्टू और क्रालोस ने भी अपना समर्थन दिया। सभी ने एक स्वर में आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कड़ी निंदा करते हुए केस वापस लेने की मांग की। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता और छात्र संगठन आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा फेसबुक पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछने पर उनके के खिलाफ आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करना अभिव्यक्ति की आजादी प...