आरा, अप्रैल 29 -- आरा। निज प्रतिनिधि आइसा एचडी जैन कॉलेज इकाई का सातवां यूनिट सम्मेलन जैन कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। उद्घाटन प्राकृत विभागाध्यक्ष डॉ. डीएन. चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मनोज मंजिल, विशिष्ट अतिथि आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. तबस्सुम बानो, राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. चिंटू कुमारी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति रंजन और कॉमर्स विभाग के डॉ. अल्ताफ मलिक उपस्थित थे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर जागरूक करना, नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुटता को मजबूत करना और नई शिक्षा नीति (एनईपी) के खिलाफ आवाज बुलंद करना था। मुख्य अतिथि विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि आज का समय हमें एकजुट होकर नफरत और वि...