समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- समस्तीपुर। आइसा बीआरबी कालेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 8 वां इकाई सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडलम विशाल कुमार, नवीन कुमार व सोनु कुमार ने संयुक्त रूप से की। इसका पर्यवेक्षण आइसा जिला सह सचिव दरखशां जवीं ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि के साथ की गयी। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष अनमोल, सचिव विशाल कुमार, उपाध्यक्ष नवीन कुमार व सोनू कुमार, सह सचिव आयुष कुमार झा व सफक प्रवीण चुने गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...