आरा, फरवरी 9 -- -विधानसभा सत्र में दो मार्च को पटना में छात्र युवाओं का होगा महाजुटान आरा, निज प्रतिनिधि। छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन आरवाईए ने बिहार में शिक्षा, परीक्षा, बहाली पर माफिया तंत्र के कब्जे का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ पूरे भोजपुर जिले में यात्रा निकाली। सबसे पहले भगत सिंह और भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यात्रा को भाकपा माले कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने झंडी दिखा कर रवाना किया। संचालन करते हुए आइसा भोजपुर सह सचिव रौशन कुशवाहा ने कहा कि बदलो बिहार छात्र युवा संघर्ष यात्रा 11 फरवरी तक भोजपुर में निकाली जायेगी। यह यात्रा सभी प्रखंड मुख्यालयों से होकर निकाली जाएगी। इस यात्रा के तहत छात्र-युवा नेताओं की टीमें प्रखंडों पर छात्र-नौजवानों के बीच बैठक, नुक्कड़ सभा के जरिए सघन जनसंपर्...