मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सकरा मिश्रौलिया के महेश राम व लक्ष्मी देवी का पुत्र गणेश कुमार बीपीएससी परीक्षा पास कर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। पिता महेश राम आइसक्रीम बेचकर अपने पुत्र को पढ़ाया। गणेश ने स्नातक की डिग्री हासिल कर नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर नालंदा से स्नातकोत्तर किया। वह अभी विश्व भारती शांति निकेतन पश्चिम बंगाल में वह नौकरी कर रहे हैं। इस सफलता का श्रेय गणेश ने अपने माता-पिता, बड़े चाचा बिंदेश्वर राम व छोटे चाचा राजेश राम समेत पूरे परिवार को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...