उरई, मई 12 -- उरई। शहर के एक मोहल्ले में किराने की दुकान पर आइसक्रीम लेने गई किशोरी से दुकानदार ने छेड़खानी कर दी। जब किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी दुकानदार वहां से भाग निकला घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि मोहल्ले में एक युवक किराना की दुकान किए है। रविवार की दोपहर उसकी 13 वर्षीय बेटी आईसक्रीम लेने दुकान पर गई थी। तभी अकेला पाकर आरोपी ने उसे हाथ पकड़कर दुकान के अंदर खींच लिया और शटर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने शटर खोला और घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी जब घर पहुंची तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। महिला ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गया...