नई दिल्ली, जुलाई 21 -- घी, मक्खन, आइस क्रीम बनाने वाली हैटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 21 जुलाई को बरदस्त 9% का उछाल आया। यह उछाल कंपनी की जून तिमाही (Q1FY26) के मबूत नतीजों की वजह से आया। गर्मियों में आइसक्रीम की डिमांड ते होना कंपनी के लिए आम बात है। इस बार भी चाहे बारिश कम हुई हो या ज्यादा इसका फायदा मिला। हाल में खरीदी गई कंपनी 'मिल्क मंत्रा' के कारण भी कंपनी के कुल आंकड़े (कंसॉलिडेटेड) मजबूत हुए। सबसे बड़ा हाईलाइट: इस तिमाही का सबसे खास पहलू रहा कंपनी का ग्रॉस मार्जिन (कुल लाभ प्रतिशत), जो कई तिमाहियों के सबसे ऊंचे स्तर (32.3%) पर पहुंच गया।तिमाही ग्रॉस मार्जिन Q4 FY24 (जन-मार्च 2024) 30.7% Q1 FY25 (अप्रैल-जून 2024) 31.6% Q2 FY25 (जुलाई-सितंबर 2024) 30.5% Q3 FY25 (अक्टूबर-दिसंबर 2024) 30.0% Q4 FY25 (जन-मार्च 2025) ...