बागेश्वर, सितम्बर 20 -- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जांच शुरू बागेश्वर, संवाददाता कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नदीगांव स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के पास दोफाड़ निवासी एक व्यक्ति का शव मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोफाड़ गांव निवासाी 50 वर्षीय आनंद कालाकोटी पुत्र नंदन कालाकोटी का शव आइसक्रीम फैक्ट्री नदीगांव के पास मिलने की सूचना मिली। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भवाली से बाइक से आ रहा था...