लखनऊ, जून 20 -- निगोहां के मस्तीपुर आइसक्रीम फैक्टरी में गुरुवार रात करंट की चपेट में आकर शिवांश (15) की पिता के सामने तड़पकर मौत हो गई। शिवांस फैक्टरी में पिता को बुलाने गया था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। मोहनलालगंज के भावाखेड़ा निवासी शिवपाल मस्तीपुर स्थित आइसक्रीम फैक्टरी में काम करते हैं। शिवपाल के मुताबिक बेटा शिवांश कभी- कभी फैक्टरी आ जाता था। गुरुवार रात शिवांश उसे बुलाने घर से निकला था। रास्ते में बारिश में वह भीगते हुए आया था। फैक्टरी पहुंच कर शिवांश चार्जिंग पर लगी आइसक्रीम ट्रॉली के पास चला गया। भीगे होने से वह करंट की चपेट में आकर आइसक्रीम ट्राली से चिपक गया। शिवांश को तड़पता देख साथी कर्मचारियों की मदद से किसी तरह उसे छुड़ाकर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान शिवांश की मौत हो गई। इसके बाद परिवार वाले शव अस्पताल लेकर घर चले...