कटिहार, फरवरी 15 -- कोढ़ा। कोढ़ा थाना क्षेत्र के बासगढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में आइसक्रीम खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बीमार बच्चों के पिता मोहम्मद नईम ने बताया कि बासगढ़ा गांव में आइसक्रीम बेचने वाला आया था। बच्चे आइसक्रीम खाने पहुंचे। आइसक्रीम खाने के कुछ देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों ने कहा कि होंठ सट गया है। साथ ही अंदर से बेचैनी भी थी। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है। बच्चों को तीन घंटे रखा गया अस्पताल में, फिर मिली छुट्टी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार आर्या ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। बच्चों को वेट एंड वॉच के लिए तीन घंटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया। आवश्यक दवा के साथ सभी बच्चों...