हल्द्वानी, अप्रैल 19 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवादददाता। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने रेस्टोरेंट समेत तीन दुकानों को निशाना बनाया है। चोर दुकानों से हजारों की नकदी व सामान समेटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बिठौरिया नंबर एक चंदन विहार निवासी नवीन तिवारी ने बताया कि ऊंचापुल से काठगोदाम को जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे उनका रेस्टोरेंट है। शुक्रवार रात रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गए। सुबह पहुंचे तो रेस्टोरेंट के बाहर लगे दोनों ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो चोर गल्ले को तोड़कर 1500 रुपये, कोल्डड्रिंक की कुछ बोतलें समेत कई सामान ले गए। भागने से पहले चोर दुकान के अंदर आइसक्रीम खाकर गए। इसके अलावा उनके रेस्टोरेंट के बगल में शैलेंद्र की स्टेशनरी की दुकान से सात हजार रुपये व एक टेबलेट चोरी हुआ ह...