हाजीपुर, सितम्बर 6 -- बिहार के वैशाली जिले में आइसक्रीम के रुपये नहीं देने पर विवाद हो गया। इससे दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इसमें थानेदार, एक महिला पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल हुए हैं। चारों पुलिसकर्मियों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। यह घटना महुआ अनुमंडल के राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई घाट के पास की है। बताया जा रहा है कि आइसक्रीम के रुपये नहीं देने पर विक्रेता से एक समुदाय के लोगों ने झगड़ा कर लिया। उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तो गुस्साई भीड...