नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- पाकिस्तान के कसूर जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल पहले बारिश के दिनों में आइसक्रीम की तलाश में एक 10 साल की लड़की किरन गुम हो गई थी। 17 बसंत परिवार से दूर ही बीत जाने के बाद किरन एक बार फिर अपने माता-पिता और बहन भाइयों से मिल गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने किरन के परिवार का सुराग निकला। किरन के ताया ने बताया कि 17 साल पहले किरन अपने बुआ के घर पर रहती थी। 2008 की बात है एक दिन बारिश के मौसम में वह आइसक्रीम लेने घर से बाहर निकली थी। वह देर तक नहीं लौटी तो तलाश शुरू की गई। अब किरन ने बताया कि बारिश के दौरान वह घर का रास्ता ही भूल गई थीं। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के ईधी सेंटर भेज दिया गया था। ईधी सेंटर की शबाना फैसल ने बताया कि पंजाब सिटी प्रोजेक्ट ने...