बरेली, अप्रैल 9 -- फरीदपुर। नवाबगंज के दिनेश फरीदपुर के मोहल्ला परा में किराए के मकान में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करते थे। दिनेश कुमार ने बताया कि दिनेश पत्नी फूलवती के साथ फरीदपुर से नवाबगंज टेंपो से जा रहे। टेंपो में चार अन्य लोग बैठे थे। टोल प्लाजा पहुंचने पर दो लोग उतर गए। उनके उतरते ही दिनेश ने देखा कि जेब में रखे 30000 रुपये गायब थे। दिनेश ने शोर मचाकर दोनों बदमाशों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी, लेकिन बदमाश चिन्हित नहीं किए जा सके। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...