लखनऊ, नवम्बर 19 -- इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) की युवा इकाई की बैठक में बुधवार को अनुराग साहू को दूसरी बार युवा प्रदेश महामंत्री व प्रियंक गुप्ता को युवा लखनऊ महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सीतापुर रोड स्थित सेवा परिसर में आईवीएफ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ नीरज बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अजय गुप्ता व प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने युवा इकाई के पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इसके साथ ही अरुण रत्न को संभल जिला, समर्थ गुप्ता को उरई जिला, अभिषेक गुप्त को बहराइच जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर हर्षित खत्री मिर्जापुर, काशी क्षेत्र, सुमित अग्रवाल, मेरठ पश्चिम क्षेत्र, सुरेश कान्हा, बांदा बुंदेलखंड क्षेत्र, शिवम जायसवाल, बहराइच अवध क्षेत्र, सौरभ गुप्ता, ...