सीतापुर, मई 20 -- रेउसा, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद और विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने मंगलवार को अज्जेपुर झील के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की बिंदुवार जानकारी (यूपीपीसीएल) की कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अभियंताओं से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने झील के मध्य प्रस्तावित पक्षी आइलैंड निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि प्रवासी पक्षियों के आगमन से पूर्व उनके निवास के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि झील के सौंदर्यीकरण में पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाए। झील की तटीय सीमा पर हरित पट्टी के तहत योजनाबद्ध ढंग से पौधरोपण कराया जाए। अज्जेपुर झील से सटे ग्रामों एवं आबादी की जानकारी लेकर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया क...