पीलीभीत, फरवरी 16 -- फर्जी पासपोर्ट और वीजा से विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में कई आईलेट्स संचालकों पर गाज गिरना तय है। अभी तक हुई जांच में पुलिस को कब्जे में लिए गए लैपटॉप, मोबाइल और पूछताछ में कई अहम सुराग भी मिले हैं। कार्रवाई के डर से अधिकांश संचालक सेंटर बंद कर चले गए हैं। कईयों के विदेश भागने की भी बात कही जा रही है। पुलिस मामले में शीघ्र खुलासा करने का दावा कर रही है। जांच के दौरान पुलिस ने कई मुकदमे में भी दर्ज किए हैं। एएसपी विक्रम दहिया अब तक कई आइलेट्स संचालकों से पूछताछ कर चुके हैं। कार्रवाई के डर से कई संचालक अपने सेंटर बंद कर गायब हो गए हैं। कईयों के विदेश भागने की भी बात भी कही जा रही है। अधिकतर संचालक मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। पुलिस और खुफिया विभाग की लिस्ट में लगभग 30 आइलेटस संचालन होने की बात कही जा रही है। प...