बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। आइरिस स्कैन की तकनीकी खामियों से त्रस्त किसानों का सब्र सोमवार को टूट गया। धान खरीद में बार-बार आने वाली रेटिना स्कैनिंग की समस्या के विरोध में किसानों ने बरैय्या स्थित खाद एवं रसद विभाग के धान क्रय केंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया और पूर्व की तरह अंगूठा आधारित बायोमेट्रिक व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई हैं। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के क्रय केंद्र बरैय्या में आईिरस स्कैन की तकनीकी खामियों से परेशान किसानों में आक्रोश देखने को मिला। धान खरीद में बार-बार आने वाली रेटिंग स्कैनिंग की समस्या से परेशान किसानों ने बरैय्या क्रय केंद्र पर जोरदार जमकर प्रदर्शन किया। धान खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन ने इस साल आइरिस तकनीक लागू की है, जिसके तहत किसान और केंद्र प्रभारी दोनों की आंखों की स्कैनिंग अनिवार्य ह...