आगरा, मई 14 -- डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन एंड आर्ट्स में स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत आइफा की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट व चीफ मेंटॉर गरिमा सारस्वत पांडे ने स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग के टिप्स दिए। सीईओ रुचि सारस्वत ने बताया कि आज के समय मे न केवल डिजाइनिंग, बल्कि किसी भी क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए स्टाइलिश दिखना बहुत ही आवश्यक है। निदेशक सचिन सारस्वत के अनुसार इस वर्कशॉप का उद्देश्य अपने ड्रेसिंग सेंस में थोड़ा सा चेंज कर आप किस तरह से अपनी पर्सनालिटी को एनहान्स कर सकते हैं उसकी महत्ता से अवगत कराना था। फैशन एचओडी सिमरन सक्सेना ने वर्कशॉप के बारे में बताया कि इसमें छात्रों को स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग की टिप्स दी गई तथा रेगुलर वार्डोंब को कैसे आज के ट्रेंड के...