मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- आनलाइन जुआ पर रोकथाम के लिए आइपीएल शुगर ने अनोखी पहल करते हुए मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों को जुआ न खेलने की शपथ दिलाई गई। रोहाना कलां में स्थित आइपीएल में बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने मिल के सभी अधिकारियों ओर कर्मचारियों को जुआ न खेलने की शपथ दिलाई। इकाई प्रमुख ने कहा कि जुआ एक अभिशाप व सामाजिक बुराई है, जिसकी लत लगने से आर्थिक व सामाजिक नुकसान होते हैं, जिससे कई परिवार उजड गए। आज आनलाइन जुआ धडल्ले से खेला जा रहा है, सरकार ने भी कई आनलाइन गेम्स को प्रतिबंध किया है। मिल के सभी कर्मचारियों ने जुआ न खेलने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक आर के तिवारी, रामबीर लल्लर, पंकज बालियान, तरुण गौड मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...