रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर,संवाददाता। आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा एवं अखिल भारतीय काव्यधारा के संयुक्त तत्वावधान में आनंद कान्वेंट स्कूल में कवि सम्मेलन और 43 काव्यकारों का सांझा काव्य संकलन व्यक्त काव्योद्गार का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में 24 काव्यकारों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद, मुख्य अतिथि सतीश कुमार वर्मा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभांरभ किया। काव्यपाठ के दौर में जितेंद्र कमल आनंद ने श्रोताओं के करतल- ध्वनि के मध्य सृजित सजल सस्वर प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्यार की हमने बस्तियां देखीं,जिसके घर में भी खिड़कियां देखीं। गदरपुर के वरिष्ठ कवि सुबोध शर्मा शेरकोटी ने अपने काव्य पाठ से तालियां वटोरीं-रीति को प्रीति में बदल,जिंदगी में सॅभल कर चल...