उन्नाव, जनवरी 30 -- उन्नाव। विश्व उपेक्षित उष्णकतिबंधीय रोग (वर्ल्ड नेग्लेक्टेड डिजीज या एनटीडी) दिवस पर गुरुवार को बिछिया स्थित सीएचसी पर सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) को लेकर सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। इसदौरान सहायक मलेरिया अधिकारी मुकेश दीक्षित ने बताया कि हर साल 30 जनवरी को वर्ल्ड एनटीडी डे मनाया जाता है। यह 20 बीमारियों का समूह है जो प्रोटोजोआ, वायरस, फंगस द्वारा होती है। इनमें डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, रेबीज शामिल हैं। बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। इसके लक्षण मच्छर काटने के पांच से 15 साल बाद दिखायी देते हैं। साल 2027 तक सरकार ने फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रतिवर्ष आईडीए अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत लगातार तीन साल तक फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है। बताया कि फाइल...