मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में बने आइडिया लैब और अटल इनक्यूबेशन सेंटर में स्कूली बच्चे जाएंगे। सीबीएसई स्कूलों को इस संबंध में निर्देश मिला है। जिले के बच्चों का इन जगहों पर एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को इन जगहों पर ले जाया जाएगा। उन्हें नए प्रयोग और तकनीक से अवगत कराया जाएगा। यही नहीं इन लैब में बच्चों को काम करने का मौका भी मिलेगा। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में (आइडिया डेवलपमेंट, इवैल्यूएशन एंड एप्लीकेशन) लैब्स की स्थापना की है। ये लैब्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) डोमेन में नवाचार, डिजाइन सोच और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्नत सुविधाओं से ...