सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में "बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों, युवाओं, इनोवेटर्स और स्थानीय उद्यमियों को रचनात्मक रूप से सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र विवेक कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 600 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें छात्रों, शिक्षकों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, इसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत बिहार ...