पटना, अगस्त 11 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर इंडिया गठबंधन का आइडिया चुराने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि कोई हमारे आइडिया को चोरी कर सकता है, लेकिन विजन कहां से लाएगा। बिहार में इस साल चुनाव होने वाला है। चुनाव नजदीक आते देख सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है। लेकिन सरकार की ओर से जो घोषणाएं की जा रही हैं, उनका आइडिया किसने दिया था, यह जनता को मालूम है। इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर जो-जो वायदे किए थे, यह सरकार उसको आनन-फानन में अमल करने में जुट गई है। आरोप लगाया कि राज्य की जनता जानती है कि इस सरकार में बैठे लोग 2005 के बाद थके हुए लोग हैं जो आइडिया को चुराते हैं। बिहार के लोगों को पता है कि इस बार नकल करने वाली यह ...