कोडरमा, अगस्त 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड स्थित आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल में इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक कन्हाई चंद्र यादव एवं प्राचार्य राम किसुन यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में कक्षा केजी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सुंदर लिखावट का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की लेखन शैली को निखारना तथा उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना था। आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमताओं को विकसित करती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। साथ ही उन्होंने भविष...