मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर। बेंगलुरु की आइटी कंपनी के अपने भवन का शनिवार को प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह शिलान्यास करेंगे। बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज वन में बियाडा ने इस कंपनी को जमीन आवंटित की है, जहां कंपनी भवन तैयार करेगी। फिलहाल फेज वन में ही एक पुराने भवन में कंपनी संचालित हो रही है। इसे लेकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेस रवि भूषण सहाय ने पत्र जारी कर जानकारी दी है। इस मौके पर जिला प्रशासन से लेकर प्रावैधिक विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...