कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर क्रीड़ोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आइटीआई परिसर में प्राचार्य सह उप निदेशक राकेश कुमार द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच कटिहार किंग्स व आइटीआई कटिहार सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आइटीआई कटिहार सुपर किंग्स ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। मौके पर उप प्राचार्य पूजा कुमारी, मुख्य अनुदेशक मुकेश कुमार, राकेश कुमार, अनुदेशक संतोष कुमार, शिव कुमार, ओमप्रकाश, हिमांशु कुमार, हरीश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...