मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट के लिए हुंडई कंपनी की टीम पहुंची। इस दौरान अलग-अलग चरणों में छात्रों की परीक्षा ली गई। इसके बाद 15 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। आनंद राज, ग्रीष्म सिंह, उत्कर्ष, अनिकेत, निरंजन, दीपक, ऋषु राज, मो. मुस्ताक, धीरेन, दयानत, शुभम, विक्की, अभय व कृष्ण का चयन अलग-अलग पदों पर किया गया। प्राचार्य प्रमेश पराशर व प्लेसमेंट प्रभारी रघुवंशी राम, प्रशिक्षण प्रभारी विश्वजीत, डाटा हेड प्रभारी राजीव, परीक्षा प्रभारी ललित साहू, ट्रेड अनुदेशक अभिषेक, अभिमत, शशि भूषण द्विवेदी, अभय, मुन्ना, अमन राज, राजेश रंजन इस दौरान मौजूद थे। कंपनी की ओर से राधा हरि हुंडई पटना के महाप्रबंधक अभिषेक सिंह, कृष्णा हुंडई मुजफ्फरपुर के महाप्रबंधक विकास, रवि र...