दुमका, सितम्बर 25 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जरमुंडी प्रखंड के दो विद्यालय क्रमशः प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी तथा कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी से कुल 40 बच्चों के पांच दिवसीय इंटर्नशिप का बुधवार को समापन हुआ। इस मौके पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यालय में अध्यनरत बच्चों का इंटर्नशिप अनिवार्य समझा गया है। इंटर्नशिप के दौरान बच्चों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित सभी ट्रेडों के विषय तथा भविष्य में संभावित कैरियर के विषय जाना। समापन समारोह में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने ने बच्चों को आइटीआइ में कार...