उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- बनचौरा में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की बिल्डिंग बने हुए करीब 12 साल का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक यहां केवल फिटर ट्रेड ही संचालित हो रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। गत दिवस क्षेत्रीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला, जिस पर मंत्री ने तत्काल कौशल विकास एवं सेवा योजना सचिव सी रविशंकर को फोन कर आईटीआई का सर्वे कर तत्काल नए ट्रेड खोलने के आदेश दिए। इस सूचना की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने मनवीर चौहान व मंत्री बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। बता दें कि संस्थान में बिल्डिंग और पूरा स्टाफ मौजूद होने के बावजूद अन्य ट्रेड शुरू नहीं किए गए हैं। वर्तमान में यहां फिटर ट्रेड क...