पलामू, मई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जोनल आईजी सुनिल भास्कर ने शुक्रवार को डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, लातेहार एसपी कुमार गौरव एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ बैठक की। आईजी सुनील भास्कर ने कहा के सभी नक्सली की संपत्ति को जब्त करते हुए उनके रिश्तेदार की संपत्ति का आकलन किया जायेगा। जांच के दौरान पता चला कि उसमें नक्सलियों द्वारा अवैध पैसा उगाही करके उसमें पैसा लगाया गया है तो रिश्तेदारों की भी संपत्ति को जब्त किया जायेगा। उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिया कि संगठित अपराध के विरुद्ध शामिल लोगों को चिह्नित कर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीसी को भेजें ताकि ऐसे लोगों पर सीसीए लगाया जा सके। कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रहे लोगों से अगर किसी के द्वारा पैसा मांगने की सूचना मिलती ह...