पीलीभीत, मार्च 8 -- आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रेडरेसल सिस्टम) के अंतर्गत शिकायत निस्तारण प्रणाली में पीलीभीत जिले ने 27 अंकों की उछाल मार कर प्रदेश के टॉप फाइव जिलों में स्थान पाया है। जिले को पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। शाहजहांपुर के बाद रुहेलखंड का एक मात्र जनपद पीलीभीत ही है जिसने टॉप फाइव में स्थान पाया है। शासन की तरफ से पिछले माह जनवरी में आई रैंक में जनपद को 31वां स्थान मिला था। इसके बाद कई स्तर पर अधिकारियों को कसा गया और शिकायतों के निस्तारण में तेजी व पारदर्शिता लाने को कहा गया। इसी क्रम में फरवरी की जारी हुई रैंकिंग में सुधार हुआ है। जिले ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में चौथा स्थान पाया है। शिकायतों के निस्तारण और पारदर्शी सुनवाई व उनके समाधान के लिए अधिकारियों के स्तर से किए गए प्रयासों पर शासन की रेडरेसल प्रक्रिया न...