मुजफ्फर नगर, मई 14 -- बुधवार को एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने जिला पंचायत के सभागार में सीएम डैशबोर्ड,आईजीआरएस, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की है। एडीएम ने आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों अवगत कराया है कि सीएम डैशबोर्ड में अप्रैल माह की समीक्षा में जनपद की पूरे प्रदेश में 4वीं रैंक आयी है। वहीं आइजीआरएस में जनपद की 25वीं रैंक आयी है। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है। जिससे जिले की ओवर ऑल रैंकिंग और बेहतर हो सके...