गोंडा, जुलाई 8 -- नवाबगंज, संवाददाता। जून माह में आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के मामले में नवाबगंज थाने को पूरे सूबे में पहली रैंक मिली है। सूबे में अव्वल मुकाम हासिल करने पर थानाध्यक्ष अभय सिंह को डीएम नेहा शर्मा ने शाबाशी दी है। आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। किसी भी व्यक्ति को शिकायत करने के लिये कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। संबंधित विभाग उसकी जांच कराकर निस्तारण कराने का प्रयास करता है। इस माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत पर जवाबदेही भी रहती है। आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों के निस्तारण की प्रत्येक माह शासन स्तर पर समीक्षा होती है। इस पर पर दर्ज कराई गई शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लेते हुए शासन के मानकों के हिसाब से पीड़ित संतुष्ट है या असंतुष्ट, इसकी...